SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern कैसा होगा ?
नमस्कार,
अगर आप SSC CHSL की तैयारी करना चाहते है, और SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern कैसा होगा ? इन सवालो लेकर परेशान और कन्फ्यूज्ड हो तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और आपकी सब सवालो के जबाब दिये हुये हैं। इस आर्टिकल में हमने SSC CHSL क्या है ? SSC CHSL का फुल फॉर्म, SSC CHSL के लिए Eligibility Criteria, SSC CHSL एग्जाम की एटेम्पट सीमा, SSC CHSL का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है, SSC CHSL क्यों जरुरी है, SSC CHSL और SSC CGL में अंतर, SSC CHSL की Post और Salary, SSC CGL Exam का Syllabus और SSC CHSL का Exam Pattern को विस्तार से वर्णन किया है, तो आइये जानते है SSC CHSL के बारे में।
आपने हमारी पिछली आर्टिकल में SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ? इस बारे में जाना था। आज हम एसएससी में कौन कौन से एग्जाम आते है , इस बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करेंगे। एसएससी के अंडर काफी सारे Exams आते है जैसे- SSC CGL, SSC CHSL , SSC JE , Stenographer , CAPF , SSC GD Constable , SSC Multitasking , SAP , CPO, JHT. एसएससी के सारे अलग अलग होते है और इनकी पोस्ट भी अलग अलग होती है। SSC CGL से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पिछले आर्टिकल SSC CGL क्या है ? SSC CGL Exam Pattern and Syllabus , को पढ़ सकते है।
SSC CHSL क्या है ?
CHSL के बारे में जानने से पहले SSC क्या है इस बारे जानेंगे। SSC का फुल फॉर्म :- Staff Selection Commission होता है। SSC एक ऐसी संस्था है , जो कि भारत में विभिन्न विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करती है , अथवा चुनाव करती है यह एग्जाम केंद्र सरकार द्वारा करवाया जाता है।
सरल शब्दों में हम कह सकते है की यह केंद्र सरकार की ही एक संस्था है। अगर आप विस्तार में एसएससी क्या है ? इस विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?आर्टिकल को जरूर पढ़े । SSC CHSL परीक्षा होती है जिसे पास करके आप सरकारी नौकरी पा सकते है लेकिन इसके लिए आपको काफी तैयारी करनी होती है।
क्योंकि इस जॉब का क्रेज इतना ज्यादा है कि इस जॉब को पाने लिए हर साल लाखो स्टूडेंट्स इसका पेपर देते है। यह संख्या हर साल बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। किंतु इस एग्जाम को पास करने के लिए काफी परिश्रम और proper तैयारी की जरूरत है।
SSC CHSL का फुल फॉर्म :
SSC CHSL का फुल फॉर्म : Combined Higher Secondary Level होता है। इसका हिंदी में मतलब संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर है। SSC CHSL की परीक्षा हर साल लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC),डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।
SSC CHSL के लिए Eligibility Criteria :
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL की परीक्षा देने के लिए हमे के बातों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हम सभी जरुरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र भर सकते है। किन्तु अगर हम इन खास बातों को ध्यान में नहीं रखते है तो हम एग्जाम नहीं दे सकते है। ये आवेदन कुछ इस प्रकार से है :-
आवेदक का एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
उम्र 18 साल से लेकर 27 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है। शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों के लिए ऊपरी सीमा छूट 10 वर्षो तक की होती है।
SSC CHSL की परीक्षा देने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास किया होना चाहिए। इस प्रकार आप इन मूलभूत का पालन करने के बाद SSC CHSL का एग्जाम दे सकते है।
SSC CHSL एग्जाम की एटेम्पट सीमा:
SSC CHSL एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है। आज जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस सर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC CHSL के एग्जाम के सभी सर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है।
SSC CHSL का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है :
SSC CHSL के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा की यह एग्जाम किनके लिए जरूरी है। यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है। सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है जिन्होंने बाहरवीं पास कर ली है । इस एग्जाम के द्वारा आप केंद्र सरकार से जुड़े किसी विभाग में जॉब प्राप्त सकते है।
SSC CHSL क्यों जरुरी है :
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL एग्जाम के जरिये विभिन्न केंद्रीय सरकर के विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए ग्रुप-सी के कर्मचारियों का चयन किया जाता है।
पावर पॉइंट क्या है? What is Power-Point in Hindi?
SSC CHSL और SSC CGL में अंतर :
SSC CHSLएग्जाम बारहवीं पास के लिए होता है वही SSC CGL ग्रेजुएशन लेवल के लिए होता है। SSC CHSL की परीक्षा के उम्मीदवार CGL के मुकाबले ज्यादा होते है क्योंकि यह परीक्षा 12th बेसिस पर होती है। SSC CGL की परीक्षा देने में बाद स्टूडेंट्स SSC CHSL का एग्जाम भी दे सकते है।किन्तु इनकी उम्र सीमा भी अलग अलग है। साथ ही साथ इनके पोस्ट और सैलरी भी अलग अलग है।
SSC CGL और SSC CHSL दोनों Tier-1का एग्जाम पैटर्न एक जैसा ही होता है। परन्तु SSC CGL और SSC CHSL के बाकी के tier अलग अलग होते है। ऐसा नहीं है की SSC CHSL के लिए काम पढ़ना पड़ता और SSCCGL के लिए ज्यादा पढ़ना पड़ता है। दोनों एग्जाम को पास करने के लिए मेहनत और परिश्रम की जरूरत प्रति है। दोनों एग्जाम का लेवल भी काफी हद तक एक समान होता है।
SSC CHSL की Post और Salary :
SSC CHSL की परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता है :
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
कोर्ट क्लर्क (CC)
पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA)
SALARY :
निम्न SSC CHSL पदों का वार्षिक पैकेज है इसमें भत्ते और अन्य लाभ भी शामिल है।
पोस्ट के नाम इन-हैंड सैलरी
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) 2,00,000 – 2,40,000
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 3,00,000 – 3,60,000
कोर्ट क्लर्क (CC) 2,10,000 -2,50,000
पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) 3,00,000 – 3,60,000
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL का मासिक वेतन :
SSC CHSL का मासिक वेतन निम्न अनुसार है।
पोस्ट के नाम इन-हैंड सैलरी -
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) 18,777 – 22,411
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 25,165 -31,045
कोर्ट क्लर्क (CC) 18,777 -22,411
पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) 25,165 – 31,045
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL Exam Application Form Fee :
SSC CHSL की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान राशि है। महिलाओ /SC /ST और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए कोई शुल्क राशि नहीं लगती है।
SSC CGL Exam का Syllabus
SSC CGL Exam के Syllabus को तीन भागों में बॉंटा गया है जिन्हे निचे बिस्तार से बताया गया है।
एक समान्य होता है।
Tier -1 Exam Pattern :
SUBJECTS Numbers Of Questions Marks Time
A General Intelligence And Reasoning 25 50
B Quantitative Aptitude 25 50
C General Awareness 25 50 60 Minutes
D English Comprehension 25 50
Total 100 200 With Neg.Marking
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
SSC CHSL Tier-2 का Exam Pattern :
SSC CHSL का एग्जाम में essay writing और letters /application, 200-250 और 150 से 200 शब्दों में करना होता है। इसके लिए कुछ सामन्य विषय दिए जाते है जिसके आधार पर ही एग्जाम लिया जाता है।